पति के साथ संभोग करने में ना सिर्फ शरीर को आनंद आता है बल्कि ये एक बहुत बड़ा कारण होता है इमोशनल जुड़ाव का, एक अच्छा संभोग करने से पति हो या पत्नी दोनो के मन में असीम भरोसे और समर्पण की भावना जागती है जो की रिश्ते में मजबूती का कारण बनती है यही कारण है की कुछ भी हो हफ्ते में 2 3 बार कम से कम ये क्रिया करनी चाहिए
पेशे से में बैगलोर के एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जिनक्लॉजिस्ट हूं
अपनी पढ़ाई के साथ साथ मुझे ये बात की खुशी थी की नव विवाहित जोड़े और औरतों की जिंदगी बेहतर बनाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त होगा
लेकिन जैसे हो पढ़ाई पूरी हुई मैने इस अस्पताल को ज्वाइन किया
पर मैं तब हैरान हो गई थी जब मैने देखा मेरे पेशेंट कोई नव विवाहित लड़किया नही थी
बल्कि 12 में पढ़ रही लड़किया, 25 साल की अविवाहित लड़किया थी
एक लड़की मेरे पास आती है, ये मेरे अस्पताल का 3 महिना था, उसे ये समस्या थी की सम्भोग करते समय दर्द होता था
जब मैने बोला आप के पति आए हैं तो उसने बोला की मेरी शादी नही हुई मैने ज्यादा निजी जीवन में इंटरफेयर नही किया और मेडिसिन लिख के उसे दे दी
फिर एक लड़की आई जिसके अपनी उम्र पर्ची में 27 साल लिखवाई थी
उसके पेट में कई दिनों से काफी दर्द था मैने जांच की और पता की उसकी बच्चेदानी में सूजन है
मैने बोला तुम्हारी उम्र कोई ज्यादा नही है फिर कैसे
उसने मासूमियत में बोला की पाता नही कैसे
पर डॉक्टर होने के नाते मुझे पता था की ये कैसे हुआ है मैने तुरंत उससे पूछा की तुम ipill जैसी दवाई का सेवन करती हो ?? उसने बोला हां एक दो बार किया है
फिर मैने और जोर से पूछा सिर्फ एक दो बार ?? सही बताओ नही तो दावा फायदा नहीं करेगी
फिर उसने बोला की जब भी वो संबंध बनाती थी, तो 2nd दिन एक pill लेती थी और उसने लगभग हफ्ते में 2 pill ली है और ये पिछले एक साल से करते हुए आरही है
उसने जब ये बोला तो मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर था
मैने बोला अपने पति को बुलाओ उन्हें बताती हूं की कैसे दावा देनी है,
वो चुप थी फिर बोलती है शादी नही हुई हैं
मैने बोला जब शादी ही नहीं तो किसके साथ तो बताया बॉयफ्रेंड है
मैने बोला फोन करो उसे बुलाओ पहले काफी मना किया उसने लेकिन जोर डालने पर वो आया
डर के मारे थर थर कांप रहा था
पहले तो मैने उसे रिलैक्स किया फिर बोला तुम तो काफी कम उम्र के हो उसने बोला अभी मैं 12 में पढ़ता हूं और मेरी गर्लफ्रेंड साथ में ही है
मुझे फिर गुस्सा आया क्यों की उसने अपनी उम्र 27 साल बताई थी और इसी के आधार पर दावा का डोज और पॉवर निर्धारित होता है
फिर उससे मैने बहुत कठोर शब्दों में पूछा तुम्हारी असली उम्र कितनी है तो उसने बोला 17 साल
अब सोचिए जो लड़की मात्र 17 साल की उम्र में i pill जैसे जहर खा रही है क्या वो जिंदगी में कभी मां बन पाएगी
मैने उसे बोला की तुम अपनी मां का नंबर दो तो उसने मना किया फिर मैने भी बोला पता तो चल गया है की तुम किस स्कूल में की हो स्कूल से नंबर निकाल के तुम्हारी मां को फोन कर दूंगी नही तो उन्हें बुलाओ
इतना सुनने के बाद वो रोने लगी और बोला मां को मत बताना फिर काफी देर बात करने और उसकी काउंसलिंग करने के बाद मैने उसे सहज किया ताकि वो मुझसे खुल के बात कर सके
मैने सबसे पहले पूछा की ये बताओ तुम्हे i pill जैसे दवा किसने खाने को कहा ??
उसने बोला टीवी पर विज्ञापन देखा था तो मेडिकल शॉप से ले लिया करती थी
फिर मैं बोला की तुम निरोध का इस्तेमाल भी कर सकती थी फिर दावा क्यों लेना,
उसका जवाब था की निरोध का इस्तेमाल करती थी फिर भी मन में डर रहता था, की प्रेगनेंट ना हो जाऊं
फिर मैने बोला जब मन में डर था तो अभी पढ़ाई की उम्र में ये सब क्यों करने गई
उसने बोला वेब सीरीज, और इंटरनेट पर ऐसी वीडियो देखने के बाद मन करता था, करने का फिर कुछ सहेलियों ने भी किया और उन्होंने बताया की कैसागता है
इस लिए इसे जानने के लिए कर लिया
मैने बोला स्कूल के बाद घर घर से स्कूल तो कहां और कैसे करती थी
उसका जवाब था जब दोस्तों के साथ पार्टी करने जाती तो 1 घंटा पार्टी होती उसके बाद सब अपने अपने वाले के साथ होटल में चले जाते थे
फिर मैने बोला की क्या तुम्हारी मां को इस बात की फिक्र नहीं होती
उसने बोला मम्मी फोन पर व्यस्त रहती इतना ध्यान नहीं देती
मैने सोचा किसको दोष दिया जाए ??
टीवी विज्ञापन वाले जो खुले तौर पर बिना किसी जानकारी की जहर वाली गोली बेच रहे हैं
या फिर गंदी फिल्म रील और वेबसीरेज बनाने वाले जिन्हे देख के बच्चे भी इस और आकर्षित होते हैं
या हमारा एजुकेशन सिस्टम जिसमे सेक्स शिक्षा सही से दी नही जाति
या वो होटल जो नाबलिको को भी अपने यहां एंट्री देती हैं
या फिर वो मॉर्डन मां जिसे फोन के आगे कुछ नहीं दिखाई देता
किसी एक को रोकना आसान है लेकिन इन जंजाल को रोकना नही
12 में पढ़ने वाली उस बच्ची का 1 साल इलाज किया गया, ठीक ना होने पर उसके बच्चेदानी को बाहर निकाल दिया गया जिससे उसकी जान बच सके
इसके पीछे कारण इंजेक्शन बताया
अब वो बच्ची जिंदगी में कभी मां नही बन सकती है,
एक डॉक्टर होने के नाते मैं चाहती हूं की इस पोस्ट को पढ़ने वाला हर शक्श इसे शेयर करे हर जगह, क्यों की हम खुद भी नही पता, की हमारी बहन और बेटियां पर्सनल लेवल पर क्या कर रही हैं, ना हम खुल कर उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं
पर आप के इस शेयर से बहुत उम्मीद है की ये बात उन तक पहुंच जाए
0 Comments